नाली नही होने से घर के सामने भरा रहता है गंदा पानी, शिकायतों के बाद भी नगर पालिका नही कर रहा कार्यवाही- Shivpuri City

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के विवेकानंद कॉलोनी मे नाली की उचित व्यवस्था नही होने से पीडित परिवार के घर के आगे पूरी कॉलोनी की गंदगी एकत्रित हो जाती है जिसकी शिकायत पीडित परिवार कई बार शिकायत कर चुका है लेकिन उक्त विषय मे अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

जानकारी के अनुसार विवेकानंद कॉलोनी मे आदिमजाती छात्रावास के पास निवास करने वाले भूपेश पाठक पुत्र सीताराम पाठक के घर के सामने नाली की उचित व्यवस्था नही होने के चलते कॉलोनी और छात्रावास से आने वाला नाली का गंदा पानी उनके घर के सामने भरा रहता और जब कोई वाहन निकलते है तो गंदे पानी के छीटें घर के अंदर तक आ जाते है। यह स्थिती पिछले 6 माह से बनी हुई है जिस कारण से बीमारियों का खतरा बना रहता है।

उक्त विषय के संबंध मे पीडित परिवार 1 बार सीएम हेल्पलाइन और 2 बार नगर पालिका सीएमओ को शिकायती आवेदन दे चुका है लेकिन अभी तक नगर पालिका विभाग ने इस संबंध मे कोई कार्यवाही नही की है।
G-W2F7VGPV5M