बेकाबू मारूति ने बाइक को उडाया, एक भाई की मौत दूसरा घायल: दस्टौन सेे लौट रहे थे - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर
। खबर जिले की पिछोर अनुविभाग की रन्नौद रोड से आ रही हैं कि रन्नौद रो पर एक मारूति कार और मोटरसाइकल में भिंडत हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत और एक गंभीर घायल होने की खबर आ रही हैं। घटना में मृत युवक और गंभीर युवक घायल आपस में भाई हैं और दोनो भाई एक रिश्तेदारी में आयोजित दस्टौन समारोह से लौट रहे हैं।

फरियादी राहुल पुत्र शंकर वंशकार निवासी ग्राम आगरा ने बताया कि 16 जनवरी को मेरे लडक़े का दस्टोन था, जिसमें मेरी बुआ के लडक़े सुनील व अनिल दोनों आए थे। रात करीब 10 बजे खाना खाकर वह बाछरौन चले गए। थोडी देर बाद मुझे जानकारी मिली कि पिछोर रन्नौद रोड पर एक मारूति कार का एक्सीडेंट हो गया है।

जिस पर मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरे दोनों भाई घटनास्थल पर पड़े हुए थे। जिनके शरीर में जगह-जगह चोटे थी। दोनों भाईयों को मैं इलाज के लिए पिछोर लेकर आया। इलाज के दौरान सुबह 4 बजे सुनील वंशकार की मौत हो गई।