पिछोर विधायक सिंह ने कार्यकर्ताओ से की सदस्यता एवं जनजागरण अभियान पर चर्चा- Pichhore News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू 20 जनवरी को शिवपुरी पधारे और जिले के कार्यकर्ताओं से पार्टी की गतिविधियों के बारे में समीक्षा की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि गुरुवार को कक्काजू ने चिंताहरण के पास कोठी पर कार्यकर्ताओं से भेंट की और जिले में चल रहे सदस्यता एवं जन जागरण अभियान की समीक्षा की तथा मण्डल सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों से चर्चा की और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिले के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।