करैरा। खबर जिले के रन्नोद थाना से आ रही हैं जहां युवक को एक महिला ने छेड़छाड़ के मामले में फँसाने की धमकी देकर उसकी पत्नि के गहने तक हड़प लिए,उसके बाद भी उसका मन नही भरा तो उससे नकदी की डिमांड की जाने लगी,पुलिस ने युवक की फरियाद पर आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर करते हुए मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक चेतन उर्फ चेता उम्र 30 साल निवासी अकाझिरी ने रन्नौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चेतन का कहना है कि गांव की गुड्डी कुशवाह उम्र 35 साल ने छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे।
बुधवार को पत्नी की पायलें लाकर गुड्डी को दे दीं। लेकिन गुरुवार को आकर कहने लगी कि पायलें 15 हजार रुपए की हो गईं, 35 हजार रुपए और लाकर दे,महिला से परेशान होकर चेतन ने पुलिस को शरण ली और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई।