3 दिन से यात्री प्रतीक्षालय में ठंड से ठिठुरता रहा अधेड़, अस्पताल पहुंचाया फिर भाग आया, मौत- Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
खबर जिले के पोहरी अनुविभाग से आ रही है। जहां दिल को झकझौरने बाला मामला थाने के वाहर बने यात्री प्रतीक्षालय से आ रही है। जहां बीते तीन दिन से यात्री प्रतीक्षालय में पडे अधेड़ की मौत हो गई। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 100 को दी। जहां डायल 100 उसे लेकर अस्पताल में भर्ती करा आई। परंतु उसके बाद वह अस्पताल से भाग आया। और आज उक्त अधेड की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार एक अधेड़ युवक तीन दिन पहले ठंड से तडप रहा था और वह थाने के वाहर राज्यमंत्री राठखेडा द्धारा बनवाए गए यात्री प्रतीक्षालय में पडा हुआ था। वह न तो बोल पा रहा था उसकी सिर्फ सांसे चल रही थी। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस की डायल 100 को दी। जिसपर डायल 100 उक्त युवक को उठाकर अपने साथ पोहरी उपस्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुुंची।

परंतु कुछ देर बाद उक्त अधेड फिर से वही बापिस पहुंच गया। जिसके चलते उक्त अधेड़ वही पडा रहा। जिसे स्थानीय लोगों ने रजाई उपलब्ध कराई परंतु वह तीन दिन तक वही पडा रहा और आज उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान सबसे अहम बात यह निकलकर सामने आई कि यहां समाजसेवी मौके पर तो मदद करते रहे। परंतु इसे जबरन अस्पताल में भर्ती कराना भी उचित नहीं समझा अगर जबरन इसे भर्ती करादेते तो शायद इसकी जान नहीं जाती।
G-W2F7VGPV5M