शिवपुरी का मौसम- हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पल पल बदलने वाला मौसम शिवपुरी के लिए टेंशन ले कर आ सकता हैं। अनुमान के मुबाबिक फिर से ठंड रिर्टन हो सकती हैं,बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। रविवार की रात से पिछले गुरूवार से शनिवार के दिनो से अधिक पारा लुढका हैं।


मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ है। इससे कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों को फिलहाल फौरी राहत मिली है। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम बदलने वाला है। एक-दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही


मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर भारत के करीब एक तीव्र आवृत्ति का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवात बन गया है। इसके अलावा अन्य सिस्टम भी सक्रिय हुए हैं। इससे ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ जिलों में बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं।
G-W2F7VGPV5M