कोलारस। रन्नौद के ग्राम अकाझिरी की रहने वाली एक महिला ने पुलिस पर शिकायत दर्ज न करने का आरोप लगाया है। एसपी को दिए ज्ञापन में महिला ने बताया जब वह घर पर अकेली थी तभी उसके गांव का रहने वाला मनोज लोधी उसके कमरे में आ गया और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया।
शोर-शराबा सुनकर पड़ौस में रहने वाला जवाहरसिंह लोधी आ गया और उसने उक्त युवक से महिला को बचाया। मामले को लेकर थाने मं शिकायत की लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद 9 नवंबर को न्यायालय की शरण ली लेकिन पुलिस ने इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की जांच कराकर उक्त युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाए।