माधव राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे युवराज, 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल देने का वादा किया- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को अल्पप्रवास पर शिवपुरी आए। वे निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर लौट रहे थे। उनके साथ महाआर्यमन सिंधिया भी थे। महाआर्यमन शिवपुरी रुकने वाले थे और उन्हें छोड़ने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया छत्री में बॉम्बे कोठी भी आए।

थोड़ी देर रुकने के बाद सिंधिया ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। वहीं महाआर्यमन सिंधिया ने बुधवार को नेशनल का दौरा किया। महाआर्यमन सिंधिया कुछ दिन पूर्व ही शिवपुरी नेशनल पार्क आए थे जिससे स्पष्ट होता है कि वे टाइगर पुर्नवास प्रोजेक्ट को लेकर काफी रुचि दिखा रहे हैं। बुधवार को महाआर्यमन ने सीसीएम सीएस निनामा के साथ बैठक भी की। बैठक में महाआर्यमन ने नेशनल पार्क को 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल देने का वादा किया है।

इसमें 5 फोरव्हीलर और 5 टूव्हीलर होंगे। इनका उपयोग प्रारंभिक तौर पर वन विभाग का अमला करेगा। यह व्हीकल प्रदूषण और ध्वनिमुक्त होते हैं। इससे गश्त के दौरान जानवरों को किसी तरह की अशांति का अनुभव नहीं होगा। दिनभर उन्होंने पार्क का दौरा भी किया।
G-W2F7VGPV5M