पेट, लीवर और एसिडिटी के मरीजों के लिए फ्री मेडिकल चेकअप कैंप - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। समाज सेवा एवं धार्मिक क्षेत्र में विगत अनेक वर्षों से सक्रिय मॉ राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति, शिवपुरी द्वारा आयोजित अपने विभिन्न चिकित्सा शिविरों की श्रंखला में 69 वें शिविर के रूप में निःशुल्क उदर, लिवर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व.श्री रामविलास जी बिंदल की स्मृति में श्री राजकुमार बिंदल योगाचार्य के सौजन्य से आगामी रविवार 12 दिसम्बर को किया जा रहा है।

समिति अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता एवं सचिव गोविन्द सिंह सेंगर ने संयुक्त रूप से बताया कि मॉ राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति द्वारा 12 दिसम्बर को निःशुल्क उदर, लिवर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय कल्याणी धर्मशाला शिवपुरी में किया जा रहा है।

रोगियों की चिकित्सा हेतु अंचल के सुप्रसिद्व उदर, लिवर एवं पित्त रोग विशेषज्ञ तथा शरद गैस्ट्रो एवं लिवर क्लीनिक, झॉसी के गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ़ शरद चन्द्रा आ रहे है। शिविर में रोगियों का परीक्षण एवं उपचार डॉ. शरद चन्द्रा द्वारा 12 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा, इसके पूर्व केवल 200 रोगियों का पंजीयन पहिले आये एवं पहिले पाये की दर्ज पर 12 दिसम्बर को ही प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक शिविर स्थल कल्याणी धर्मशाला पर किया जावेगा। शिविर में हेपीटाईटिस ''बी'' एवं ''सी'' की निःशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है। मरीजों की जांच एवं उपचार पंजीयन क्रमानुसार ही डॉ. शरद चन्द्रा द्वारा किया जायेगा।

शिविर में पेट का अल्सर, पित्त की नली में पथरी, हैपेटाईटिस ''बी'' एवं ''सी'' पीलिया, जिगर, पैनक्रियाज, खून की उल्टी, खाने की नली में रूकावट, मलद्वार से खून मवाद (पस) आना, आंव आना, पेट में गैस बनना आदि रोगों के मरीजों की जांच एवं उपचार डॉ. शरद चन्द्रा करेगें। समिति के रामशरण अग्रवाल, डॉ. मैथिलीशरण मिश्र, अमन गोयल, कृष्णदेव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल, आलोक गोयल, रमन अग्रवाल, धर्मेन्द्र जैन, सुशील गोयल, हरीओम गर्ग, कपिल सहगल, अन्वेष सोनी, गोपालदास बंसल, लक्ष्मण वर्मा, देवेन्द्र मित्तल, धनीराम सैन, दिलीप जैन, विष्णु बसंल (चाय वाले), विष्णु सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, विष्णु खण्डेलवाल, देवकीनन्दन शर्मा, गोपालदास अग्रवाल,राजकुमार बिंदल आदि ने उदर, लिवर एवं पित्त के रोगियों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहॅुचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।
G-W2F7VGPV5M