CCTV कंट्रोलरूम की मदद से युवक को अपना खोया हुआ मोबाइल मिला- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने सीसीटीव्ही कंट्रोलरूम की मदद से एक व्यक्ति के खोए हुए मोबाइल का पता लगा कर फरियादी को वापस दिलाने मे सफलता हासिल की है। शहर मे लगने वाले सीसीटीव्ही कैमरों से अब शहर के पुलिस बल की क्षमता और अधिक बढ गई है।

ज्ञात मामला शिवपुरी शहर के नीलघर चौराहे का है जहां रास्ते से निकल रहे बृजेश शर्मा का मोबाइल रास्ते मे ही कहीं गिर गया था जिसकी कीमत 15000 रूपये है, इस पूरी घटना की शिकायत फरियादी ने कंट्रोलरूम जाकर की। जिस पर कार्यवाही करते हुए सीसीटीव्ही कंट्रोलरूम द्वारा नीलघर चौराहे के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा की मदद से देखा गया की एक मोटर साईकिल सवार सड़क से मोबाइल उठाता हुआ दिख रहा है।

उक्त मोटर साईकिल का रजिस्ट्रेशन नम्बर निकालकर मोटर साईकिल मालिक से सम्पर्क किया गया एवं फरियादी को उसका मोबाइल वापस दिलाया गया। इस पूरी कार्यवाही मे सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से मोबाइल वापस दिलाने में उनि प्रियंका मिश्रा, उनि बृजेन्द्र राजपूत, आर नंदकिशोर राठौर, आर श्रीकांत शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
G-W2F7VGPV5M