चौराहे पर पौहे का ठेला लगाने वाले चाचा-भतीजा में पैसों को लेकर विवाद: चाचा की नाक फूटी, कपड़े फटे भतीजे के - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के माधव चौक चौराहे पर पैसो के लेनदेन को लेकर चाचा-भतीजा में विवाद हो गया ओर यह विवाद मारपीट में बदल गया। इस मारपीट में चाचा की नाक में चोटे आई है और भतीजे के कपडे फट गए। बीच चौराहे पर हुए झगडे में तमाशा देखने वालो की भीड लग गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर शिवपुरी शहर का सबसे व्यस्तम चौराहा माधव चौक के पास स्थित पुलिस सहायता केन्द्र के पास लगे पोहे के ठेले पर अचानक चाचा विनोद और भतीजे कल्लू में विवाद होने लगा।

विवाद का कारण जमीन बेचने के लेकर पैसो को लेनदेन का बताया जा रहा हैं। पहले तो चाचा भतीजे में मुंहवाद हुआ। यह मुहंवाद मारपीट में बदल गया। गुस्से में चाचा ने भतीजे में चाटा मार दियां भतीजा भी कहा पीछे रहने वाला था,उसने भी चाचा की कुटाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगो ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन दोनो ने बीच बचाव करने वालो को धकिया दिया।

बताया गया हैं कि चाचा ने भतीजे में जलेबी बनाने वाली झरिया से कई प्रहार किए तो युवक ने बचने के लिए पुलिस सहायता केंद्र की ओर दौड़ लगाई। अंत में लोगों की भीड़ ने जैसे तैसे दोनों चाचा भतीजे को अलग किया और अस्पताल भेजा।