शिवपुरी। कांग्रेस के अनुभवी युवा नेता वाजिद अली खोंकर को कांग्रेस के परिवहन विभाग (प्रकोष्ठ) का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है शिवपुरी जिला कांग्रेस कमैटी के प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी की मंशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा की अनुशंसा पर कांग्रेस के परिवहन विभाग (प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष नरिन्दर सिंह पांधे ने वाजिद अली को शिवपुरी का जिलाध्यक्ष घोषित किया है।
वाजिद अली पूर्ब केबिनेट मंत्री एवं पिछोर बिधायक केपीसिंह कक्काजू के नजदीकी माने जाते हैं और पिछोर विधानसभा के खनियाधाना में अच्छा खासा पारिवारिक दखल रखते हैं अध्यक्ष बनने पर इनके अभीष्ट मित्रों और कांग्रेस नेताओं ने इन्हें हार्दिक बधाईयां दी हैं और इनके उज्जबल भविष्य की कामना की है जिलाध्यक्ष बनने पर वाजिद अली खोंकर ने माननीय केपी सिंह कक्काजू एवं प्रदेश अध्यक्ष नरिन्दर सिंह पांधे का आभार व्यक्त किया है