पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग से आ रही है जहां अपने गांव से भौंती राशन लेने जा रहे बाइक सवार युवक को एक पिकअप वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर युवक के परिजन ने उसे जिला अस्पताल ला कर भर्ती कराया। वहीं ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपारा निवासी हरग्यान जाटव पुत्र टिड्डाराम जाटव अपनी बाइक से भौंती राशन लेने जा रहा था तभी रास्ते मे तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे घायल युवक के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक के चेहरे और पैर में गंभीर चोट आई हैं। वहीं घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है। और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।