दिनारा पुलिस ने रेत से भरा डम्फर पकड़ा, रेत चोरी का मामला दर्ज - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां दिनारा पुलिस ने ग्राम छितीपुर मे अपने पूरे दल-बल के साथ कार्यवाही करते हुए रात 2 बजे रेत से भरा एक डम्फर व एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है। इसके अलावा एक खाली डम्फर जो रेत भरने के लिए जा रहा था उसे भी जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ अवैध उत्खनन की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने अपने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना से शनिवार रविवार की रात करीब 2 बजे ग्राम छितीपुर में रेत से भरे एक डम्फर व एक टैक्टर ट्राली को जप्त किया है। इसके साथ ही पुलिस को रास्ते मे रेत से भरा हुआ एक डम्फर क्रमांक MP33 H 1390 चालक सूरत सिंह पाल पुत्र जनकी पाल निवासी पचरा खनियाधाना व एक बिना नम्बर का नीले रंग का सोनालिका टैक्टर ट्राली देवी सिंह पुत्र केशव परिहार निवासी छितीपुर रेत से भरे हुए पकड़ कर अवैध उत्खनन की धारा 379 व खनिज अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा एक खाली डम्फर जो रेत भरने जा रहा था जिसका क्रमांक MP33 H 1330 चालक आशीष पुत्र हरिलाल यादव निवासी विरानपुर बमोरकला पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन डम्फर खाली होने के कारण उस पर चालानी कार्यवाही की जिसमे एमबी एक्ट की 132 व धारा 177 के तहत मामला दर्ज किया गया जप्त डंफर पिछोर क्षेत्र का पुष्पेंद्र सिंह चौहान व टैक्टर देवीसिंह परिहार छितीपुर का बताया जा रहा है।