खनियांधाना। जिले के खनियांधाना के रेड्डी चौराहे पर एक तेज रफ्तार आयशर वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उसका पुत्र व पीछे बैठी उसकी नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में आयशर वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए, 279, 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दशहरे पर अपने रिश्तेदारी में हीरापुर गांव से चंदेरी के सतवारा गांव जाने के लिए शुक्रवार की सुबह जनवेश रजक अपनी मां गुलाब बाई रजक और पुत्री पल्लवी को लेकर बाइक से रवाना हुआ था। जैसे ही वह रेड्डी चौराहे के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन क्रमांक यूपी 94 टी 7371 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर पीछे बैठी 50 वर्षीय गुलाब बाई बाइक से सड़क पर गिर गई। जबकि जनवेश और उसकी बेटी पल्लवी बाइक के साथ सड़क के किनारे जाकर गिर गई। इसी दौरान सड़क पर गिरी गुलाब बाई के ऊपर से वह आयशर वाहन निकल गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।