बुखार की गोली समझकर नवविवाहिता ने सल्फास खा ली, गंभीर - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बैराड कस्बे में रहने वाली एक नव विवाहित ने आज दोपहर सल्फास खा ली। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार बैराड़ निवासी लाली जाटव की शादी धौधा गांव निवासी अरविंद जाटव से हुई है। वह पिछले दिनों अपने मायके बैराड़ आई थी। शुक्रवार को दोपहर किसी बात पर उसने सल्फास की गोली खा ली। लाली को इलाज के लिए बैराड़ अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। जिला अस्पताल में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। लाली का कहना है कि उसने सल्फास की गोली बुखार की गोली समझ कर खा ली थी।