Shivpuri News- गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिलेभर में गौचर (गायों को चराने वाली) भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अभिनंदन जैन ने जनसुनवाई में एक आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि पूरे जिले में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर नगर पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र में स्थित गौचर भूमि को चिन्हित कर उनके चारों ओर तार फेंसिंग और बाउंड्रीवाल बनाई जाए और वहां पर गौचर भूमि का बोर्ड लगाया जाए।

जिससे उस भूमि पर अतिक्रमण न हो सके और जिन भूमियों पर अतिक्रमण हो गए हैं उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र हटाए जाएं, जिससे जो जानवर आवारा घूम रहे हैं उन्हें इन जगहों पर रखा जाए। जिससे नगर और हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाएं कम हो सके। इस आवेदन पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी जनपदों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं को निर्देश जारी करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि प्रत्येक माह गौचर भूमियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। जिससे उक्त भूमि पर अतिक्रमण रोके जा सकें।
G-W2F7VGPV5M