वैक्सीनेशन महाअभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को SDM ने नोटिस दिया - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। टीकाकरण महाअभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रूचि न लेने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर बीएलओ सिंहनिवास रामकुमार रावत एवं वार्ड क्रमांक 19 के लिए प्राधिकृत कर्मचारी पुरूषोत्तम धाकड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी गणेश जायसवाल ने दोनों को नोटिस जारी किया है। साथ ही जारी कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण एक दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। निर्धारित समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत न किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।