72 शिक्षकों की दो दो वेतनवृद्धि रोकने को लेकर अध्यापक संगठन ने सौंपा ज्ञापन

Bhopal Samachar

पिछोर। पिछले कुछ महीनों से पिछोर बीईओ कार्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर शिक्षक संगठनों में रोष फैल रहा है। इसे लेकर शासकीय अध्यापक संगठन ने एसडीएम जेपी गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों को कहना है कि कार्यालय में अवैध रूप से लगे एक शिक्षक व उसके भ्रष्टाचार के कारण शिक्षकों की समस्याएं बढऱही हैं।

ज्ञापन में मांग की गई है कि पिछोर विकासखंड में 72 ऐसे शिक्षक हैं जिनकी दो-दो वेतनवृद्धि कम लगकर आई है जो एक बडी त्रुटि है। इसके अलावा शिक्षकों को वेतन प्रतिमाह की 1 तारीख को खातों में न डालकर कभी 10 तारीख तो, कभी आधा माह गुजर जाने के बाद भेजा जाता है जिससे शिक्षको को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसमें हाल ही में अगस्त माह की वेतन भी आज दिनांक तक जमा नंही की गई है। यही नहीं बीईओ ऑफिस मे खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ाबा दिया जा रहा है। चाहे बात ट्रेजरी कोड की हो या एरियर की हो या अन्य कार्यों की हो।

पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कार्यालय में नियमित दो बाबूओं के होने के बाबजूद भी खुलेआम अन्य ग्राम में पदस्थ एक अन्य सुनील त्रिपाठी नाम के शिक्षक को बीईओ द्वारा गोपनीय पासवर्ड देकर वित्तीय कार्य कराया जा रहा है। इससे आए दिन शिक्षकों के कार्यों में कोई न कोई त्रुटिपूर्ण स्थिति बन रही है। वह कार्यालय के अलावा अपने घर पर कार्य करके भ्रष्टाचार और दलाली को बढ़ावा दे रहा है।

बाबूओं द्वारा बताया जा रहा है कि हम सभी तरह का कार्य करना जानते हैं, लेकिन बीईओ साहब ने निजी तौर पर उक्त शिक्षक को गोपनीय पासवर्ड दे कर कार्य करने के लिए लगा रखा है। इस संबंध में बीईओ से भी शिकायत की है लेकिन आज तक समाधान नहीं किया गया। शिक्षकों ने कहा कि यदि यह भ्रष्टाचार बंद नहीं किया गया तो सभी शिक्षक आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

ज्ञापन देने वालों में आनंद लिटौरिया प्रांतीय प्रवक्ता शासकीय अध्यापक संगठन,  सतेंद्रराज भट्ट बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी कांग्रेस संघ और शासकीय अध्यापक संगठन से मंदीप तिवारी जिला महासचिव, दिनेश कछवारे जिला उपाध्यक्ष, सतीश शर्मा पिछोर ब्लाक अध्यक्ष, विनोद भार्गव बरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष, जयकुमार छारी ब्लॉक उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह मिर्धा, तनवीर अहमद खान ब्लॉक सचिव, रमेश शर्मा उत्कृष्ट संकुल अध्यक्ष, अखंड प्रताप सिंह चौहान मलहावनी संकुल अध्यक्ष, रामदेवी करौठिया मनपुरा संकुल अध्यक्ष, सुनील भार्गव शिक्षक, वीरेंद्र कुजूर, कपिल पाठक और अन्य शिक्षक शामिल हुए।

भारतीय मजदूर संघ सौंपेगा ज्ञापन
भारतीय मजदूर संघ व भारतीय मजदूर संघ के अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधुओं को सूचित किया  जाता है, कि बढ़ती हुई मूल्य वृद्धि तथा महंगाई के विरोध में केंद्रीय कार्यसमिति के आह्वान पर आज 9 सितंबर को मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री के नाम  ज्ञापन सौंपा जाएगा । अत: सभी से अनुरोध  है कि आज दिनांक 9 सितंबर गुरुवार को शाम 4:30 बजे जिला  कलेक्ट्रेट पर उपस्थित हो सौंपा जाएगा।  अजमेर सिंह यादव, केएस माथुर विभाग प्रमुख जिलाध्यक्ष, दिलीप शर्मा अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ,  मुकेश आचार्य जिला मीडिया प्रभारी  योगेश मिश्रा, श्रीमति हरभजन कौर,  यशपाल जाट अध्यक्ष नगर पालिका वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन , बनवारी लाल धाकरे अध्यक्ष ऑटो यूनियन , धर्मेंद्र शर्मा रिपुदमन सिंह भदौरिया पेंशनर्स एसोसिएशन शामिल रहे। 
G-W2F7VGPV5M