बाढ़ से हाहाकार के बीच कोलारस क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचे सांसद केपी यादव- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछले 7 दिनों में मची भारी तबाही के बाद सामान्य होते हालात के बीच आज गुना सांसद के पी सिंह यादव कोलारस क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे , जहां उन्होंने सिंध नदी किनारे के प्रभावित गांव का दौरा किया तथा ग्रामीणों का हालचाल जाना। दौरे के समय सांसद अनंतपुर, रिजोदा, भड़ोता आदि गांव पहुंचे। तथा विस्थापितों को हर सम्भव सहायता हेतु मौके पर मौजूद प्रशासन की निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ में कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह तथा सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

भ्रमण के दौरान शिवपुरी समाचार ने सांसद से पूछा कि इतना देर से क्यों आये, तथा केंद्र से क्या पैकैज लाए है। जिस पर सांसद ने बताया कि जिस दिन से बारिश प्रारंभ हुई है। उसी दिन से पार्लियामेंट चल रही थी तो वह दिल्ली थे। वह दिल्ली से ही सभी लोगों से संपर्क में रहे। वहां रक्षामंत्री सहित ग्रह मंत्री जी से मिले।

जहां से लगातार इस क्षेत्र के लोगों को बाढ की राहत पहुंचाने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी तरह से लगा हुआ है। यहां लोगो का जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन भाजपा सरकार करा रही है। जिसके चलते लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। हम फिलहाल जो लोग फंसे हुए है उन लोगोें को सुरक्षित निकाल रहे है।