नंद के आंनद भयो जय कन्हैया लाल की, उत्साह उमंग के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की...यह जयघोष के उद्घोष नजर आए गत दिवस स्थानीय होटल मातोश्री परिसर में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सेवा कार्येां की अमिट पहचान के रूप में कार्यरत समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा उत्साह और उल्लास के साथ मोहे कृष्णरंग भायो की तर्ज पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।

इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारी देकर विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए जिसमें मटकी फोड़, फैंसी डे्रस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाआरती, पुरूस्कार वितरण व प्रसाद रूपी सहभोज कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।

यहां कार्यक्रम संयोजक ला.मुकेश-श्रीमती लता जैन, ला.राजेन्द्र श्रीमती सपना शर्मा, ला.मयंक-श्रीमती प्रियंका भार्गव व दीपेश-श्रीमती प्रीति अग्रवाल के साथ संस्था लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष ला.राकेश जैन(प्रेमस्वीट्स), सचिव ला.हेमंत नागपाल, कोषाध्यक्ष ला. कृष्ण गोयल बंटी व लायनेस क्ल्ब साउथ अध्यक्षा श्रीमती बबीता अग्रवाल, सचिव श्रीमती वर्षा जैन व कोषाध्यक्ष श्रीमती ऋतु गोयल रहीं।

कार्यक्रम की यह रोचक व्यवस्था विशेष कार्यक्रम प्रभारी सौरभ-श्रीमती सोनाली सांखला एवं श्रीमती रूचि जैन (प्रेमस्वीट्स) रहे जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया। कार्यक्रम में स्वागत संस्था अध्यक्ष राकेश जैन ने किया जबकि आभार प्रदर्शन संस्था सचिव हेमंत नागपाल के द्वारा व्यक्त किया गया।

रोचक प्रस्तुतियों ने मन मोहा, फैंसी डे्रस प्रतिभागियों ने मारी बाजी, हुए पुरूस्कृत

मोहे कृष्णरंग भायो की तर्ज पर आयोजित भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में रोचक प्रस्तुतियां लायन्स व लायनेस क्लब सहित बच्चों ने दी जिनकी प्रस्तुतियों ने मौजूद सभी लायन साथियों का मन मोह लिया, इसके अलावा फैंसी व थीम विषय पर डे्रस में नृत्य प्रस्तुतियों ने भी आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया। यहां विशेष उपहार टाइटल वाच दीपेश-प्रीति निष्का सेल्स वालो की तरफ से दिया गया।

कार्यक्रम में राधाकृष्ण भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गों के लिए आयोजित हुई जिसमें बच्चों व लायंस और लायनेस ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यहां आकर्षक डांस प्रस्तुति में विजेताओं के रूप में प्रथम स्थान जह्नवी सांखला, द्वितीय निष्का अग्रवाल, तृती रिदिमा भार्गव, चतुर्थ शौर्य शर्मा रहीं, इसके अलावा महाभारत के पात्रों पर भी फैंसी डे्रस में अपनी प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम में लायन्स व लायनेस के लिए महिलाओं ने राधा-कृष्ण भजन पर नृत्य प्रस्तुति किया जिसमें प्र्रथम डॉ.ज्योति शर्मा, प्रीति-दीपेश अग्रवाल, प्रीति अखिल अग्रवाल रहीं जबकि कपल डांस में सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और यहां विशेष प्रस्तुति सौरभ-श्रीमती सोनाली सांखला रही।

इसके साथ ही दही हाण्डी के रूप में मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी हुई जिसमें प्रथम स्थान प्रीति अखिल अग्रवाल, डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर, डॉ.वीणा जैन रहीं। कार्यक्रम के अंत में बांकेबिहारी जी सामूहिक महाआरती की गई और सभी ने मिलकर प्रसादरूपी सहभोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
G-W2F7VGPV5M