बैराड नपं के मीटिंग हाल की सीलिंग गिरी, निर्माण कार्य पर उठे सवालिया निशान - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नगर परिषद बैराड़ द्वारा 3 वर्ष पूर्व 18 लाख की लागत से बनवाए गए नवीन ऑफिस में बने मीटिंग हॉल में लाखों रुपए की लागत से लगी सीलिंग गुरुवार को भरभरा कर गिर गई। जिससे अत्याधुनिक बने मीटिंग हाल मैं करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

नगर परिषद बैराड़ ने ठेकेदार के द्वारा 3 वर्ष पूर्व बनाए गए उक्त अत्याधुनिक मीटिंग हॉल की सीलिंग गिरने से जहां सीलिंग में लगी सनमाइका प्लाई, विद्युत सामग्री पंखे, एसी एवं नीचे बने काउंटर कुर्सियां आदि खराब हो गए। वही गनीमत रही के उस वक्त कोई कर्मचारी अंदर नहीं थे। इससे पूर्व मीटिंग हॉल में अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला, एसडीएम राजन बी नाडिया सहित लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों व मंत्री पुत्र जीतू राठखेड़ा द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया था।

इनका कहना है-
नगर परिषद के मीटिंग हॉल की सीलिंग बारिश के कारण पानी आने से गिरी है। जिसमें करीब 2 लाख का नुकसान अनुमानित है।
अजीज खां, सीएमओ नगर परिषद बैराड़
G-W2F7VGPV5M