शिवपुरी: लगातार बारिश से थमी जिंदगी, नाले के पानी का ग्रहप्रवेश - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले मे लगातार हो रही बारिश के कारण हालब अब कंट्रोल से बहार होते दिख रहे हैं। शिवपुरी शहर में उपफने नाले ने अपनी सीमा तोड दी है,जिससे लोगो के घरो में पानी घुस गया है। कई परिवार एक मंजिल को छोडकर दूसरी मंजिल पर पहंंच गए है।

ठंडी सडक से निकले नाले ने सबसे अधिक तबाही मचाई हैं। ठंडी सडक और नाले में अब अंतर नही दिख रहा हैं,ठंडी सडक से निकले नाले को उफन के कारण शंकर कॉलानी में जलमग्न हो गई हैं। लोगो के घरो मे पानी घुसने लगा हैं। बताया जा रहा है कि शंकर कॉलानी के कुछ घरों में 3 फुट तक पानी ने अपना कब्जा जमा लिया है।

वही जलमंदिर रोड से निकले नाले ने जलमंदिर रोड पर स्थित मकानो में पानी घुस चुका हैं,कॉलानी के निवासी अपने घरो का समान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। वही आदर्श नगर,विष्णु मंदिर,प्राईवेट बस स्टैंड पर नाला उफन रहा हैं। आसपास की कॉलानोयो में पानी भर चुका है। अब लोग बारिश थमने की प्रार्थना कर रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M