फोर्ड कार में तस्करी कर रहे थे शिवपुरी के युवा,गुना में पकडे गए:3.12 लाख की शराब जब्त

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर जिले के पडौसी जिला गुना से आ रही है कि गुना जिले में शराब तस्करी के मामले में 3 युवाओ को गिरफ्तार किया हैं,बताया जा रहा है कि यह युवा शिवपुरी जिले के निवासी हैं। उक्त युवा शराब से भरी पिकअप वाहन को फोर्ड गाडी से पिकअप कर रहे थे। फोर्ड कार आशुतोष कटियार निवासी एमआईजी 45 शिवानगर की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि 25-26 अगस्त की रात्रि में गुना तरफ से एक पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 93 सीटी 2836 में भारी मात्रा में शराब शिवपुरी की ओर अवैध तरीके से लेकर जाने एवं उक्त पिकअप वाहन को एक फोर्ड कार क्रमांक एमपी 33 सी 5554 द्वारा कबर करते हुये जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम ने सक्रिया हुई।

बताया जा रहा है कि इस विशेष टीम गठित की गई एवं जिसे जरूरी दिशा निर्देश देकर शराब तस्करों पर कार्यवाही हेतु लगया गया। टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये उक्त पिकअप वाहन एवं कबर करते हुये जा रही फोर्ड कार को म्याना चौराहा पुल के पास रोक लिया गया।

पिकअप के चालक द्वारा अपना नाम देवीलाल पुत्र हरगोविन्द जाटव उम्र 31 साल निवासी ग्राम विरोली, थाना पिछोर, जिला शिवपुरी का होना बताया, पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को चैक किया तो उसमें देशी प्लेन शराब की 70 पेटी व लाल मशाला की 10 पेटी कुल 80 पेटियों में 3997 क्वार्टर (720 लीटर शराब) कीमती करीबन 3,12,200 / - रूपये की शराब मिली।

पिकअप वाहन को कबर करते हुये जा रही फोर्ड कार में सबार तीन लोगों द्वारा अपने नाम 1-इसरार पुत्र इस्तयाक अली उम्र 35 साल निवासी स्टेडियम रोड़ शिवपुरी, 2 अर्जुन पुत्र जगदीश शिवहरे उम्र 31 साल निवासी फतेहपुर, शिवपुरी एवं 3 सुदर्शन पुत्र जसरथ लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम केड़ला, थाना भौंती, जिला शिवपुरी के होना बताये।

पुलिस द्वारा शराब तस्करों के पास से मिली शराब की पेटियां, पिकअप वाहन एवं फोर्ड कार को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना म्याना में अप.क. 311 / 21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। शराब तस्करों से जप्त शराब एवं उनके शराब तस्करी के अन्य नेटवर्क के संबंध में पुलिस द्वारा अभी और जानकारी जुटाई जा रही है।

इस प्रकार गुना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुये शराब तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़कर अवैध देशी शराब की 80 पेटियों में कुल 720 लीटर शराब जप्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की गई है।

अवैध शराब के विरूद्ध इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम देने में म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर, उनि अरूण सिंह तोमर, उनि अशोक सिंह कुशवाह, सउनि कल्याण सिंह यादव, सउनि जहीर खान, प्रधान आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक धीरेन्द्र राजावत, आरक्षक आदित्य कौरव, महिला आरक्षक शिखा राजपूत व महिला आरक्षक नेहा शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने वाली इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरुष्कृत किया जावेगा।
G-W2F7VGPV5M