Shivpuri News- आईटीव्हीपी ने गांधी पार्क में किया वृहद वृक्षारोपण

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पर्यावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाये रखने हेतु राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी भातिसीपु बल के निर्देशन में वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ कृषि उपज मण्ड़ी परिसर से किया गया।

इसीक्रम में आज राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक, स्थानीय प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक छात्र-छात्राओं के सहयोग से शहर मेें स्थित गॉधी पार्क में 200 वृक्ष लगाये गये। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी, डा. एस.एस. खण्डेलवाल जिला समन्वयक एनएसएस, श्रीमति गीता दीवान निदेशक हैप्पी डे स्कूल, श्रीमति रेखा पाठक, श्रीमति वंदना शिवहरे एनजीओ संचालिका, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की साक्षी गोयल, स्वंयसेवक छात्र-छात्रायें एवं दूरसंचार वाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण के दौरान राजीव लोचन शुक्ल, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी ने संदेश दिया कि धर्मशास्त्रों में वृक्षारोपण को पुण्यदायी कार्य बताया गया है। इसका कारण यह है कि वृक्ष धरती पर जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है। साथ ही आह्वान किया कि शहर में स्थित स्कूल, कॉलेज प्रशासन इस वृक्षारोपण अभियान में आगे आए एंव आईटीबीपी दूरसंचार वाहिनी के साथ मिलकर वृक्षारोपण करके शिवपुरी को हरा-भरा बनाए।
G-W2F7VGPV5M