Shivpuri News- शहर भ्रमण पर निकले कलेक्टर और एसपी, रोको-टोको अभियान में दुकानदारों को दी समझाईश

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बाजार का निरीक्षण किया और रोको टोको अभियान चलाया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों के साथ मिलकर बुधवार को यह अभियान चलाया और दुकानदारों को समझाइश दी।

टीम ने दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए समझाया और कहा कि रोको टोको अभियान में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अभियान में सभी सहभागी बने। दुकानदार सामान लेने आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए कहें और स्वयं भी मास्क लगाएं।

दुकानदारों को संदेश पत्र वितरित करते हुए कहा कि दुकानदार कई लोगों के संपर्क में आते हैं इसलिए समय-समय पर वह कोविड टेस्ट कराएं। जिससे वह स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रख पाएंगे।

हालांकि अभी जिले में कोविड केस नहीं है लेकिन कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही हम सभी के लिए घातक हो सकती है। इसलिए सभी सावधानी बरतें और ग्राहकों को भी समझाएं। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किये और मास्क लगाने की सलाह दी।