लैब साइंटिस्ट के घर में घुसे चोर, सोने की चैन, लेपटॉप व नगदी चोरी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के हॉउसिंग बोर्ड के तात्या टोपे नगर में रहने वाले लैब साइंटिस्ट तजेंद्र नागर के सूने घर का अज्ञात चोरों ने ताला तोडकर वहां से एक सोने की चैन, लेपटॉप व 5 हजार रूपए नगदी चुरा लिए।

चोरों ने उनके पास में स्थित राजेश सोनी के मकान का भी ताला तोड़ा। लेकिन गेट में सेंट्रल लॉक होने के चलते चोर अंदर नहीं घुस सके और वह चोरी करने में असफल हो गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरूवार की रात तात्याटोपे नगर के ईडब्ल्यूएस-91 के मुख्य दरबाजे का अज्ञात चोर ने ताला तोड़ दिया। इसके बाद चोर घर में प्रवेश कर गए। यह मकान लैब साइंटिस्ट तजेंद्र नागर का था, जो किसी काम से परिवार के साथ घर में ताला लगाकर बाहर गए हुए थे।

चोर उनके घर से लेपटॉप, 5 हजार रूपए और एक सोने की चैन चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने पास में स्थित मकान नम्बर ईडब्ल्यूएस-105 को भी निशाने पर लिया। लेकिन वहां उन्हें निराशा हाथ लगी और चोर वहां से निकल गए।