Shivpuri News- साध्वी शीलधर्मा श्रीजी का भव्य चातुर्मासिक प्रवेश, 4 माह बरसेगी ज्ञान गंगा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जैन श्ववेताम्बर साध्वी श्री शीलधर्मा श्रीजी सहित चार साध्वियों का आज नगर में भव्य चातुर्मासिक नगर प्रवेश होगा। चार माह तक ज्ञान की गंगा प्रावाहित होगी।

जानकारी देते हुये कार्यकारी अध्यक्ष तेजमल सांखला एवं सचिव धमेन्द्र गुगलिया ने बताया कि पंजाब केसरी जैनाचार्य श्रीमद विजय बल्लभ सूरी मसा समुदाय के गुरूदेव आचार्य श्री नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब एवं शिवपुरी रत्न प पूज्य आचार्य चिदानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्साध्वी श्री शीलधर्मा श्री जी ठाणा 4 का आज प्रात: 8:30 बजे चातुर्मासिक नगर प्रवेश होगा।

इस मंगल प्रवेश को लेकर जैन समाज में खासा उत्साह का माहौल व्याप्त है, क्योंकि अब से पूरे चार माह तक अपने चातुर्मासिक प्रवेश के दौरान आदि ठाणा 4 के द्वारा अपने आर्शीवचन स्थानीय जैन श्वेताम्बर मंदिर में होंगें साथ ही पूरे चार माह तक विभिन्न प्रकार की पूजाऐंए उपासना, व्रत, धर्म व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें जैन समाज बढ़-चढ़कर सपरिवार भाग लेगा।

ऐसे में चातुर्मासिक प्रवेश के बाद जैन साध्यिवयों के द्वारा मानव जीवन के कल्याण हेतु आर्शीवर्चन भी दिए जाऐंगें ताकि मनुष्य योनि में मानव अपने जीवन का कल्याण इसी पावन धरा पर कर सकें। साध्वी जी का भव्य चातुर्मासिक प्रवेश समाधि मंदिर बीटीपी से प्रारम्भ होकर जैन मंदिर दुर्गा टाकीज के सामने स्थित उपासरे में होगा, जहां 4 माह तक धर्म ज्ञान की गंगा बहेंगी। जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के द्वारा समस्त श्वेताम्बर जैन समाज बन्धुओं से इस भव्य चातुर्मासिक नगर प्रवेश कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया गया है।

चार तक होंगे धार्मिक आयोजन

श्वेताम्बर समाज के द्वारा अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई है जिसमें आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों में विघ्ननिवारण सांकली अट्टमए शांति प्रदायक सांकली आयंबिलए क्वीज कॉम्पटीशनए नवकार महामंत्र सामूहिक जाप के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमए विविध कॉम्पटीशनए गुरूवल्लभ भक्तामर महापूजन व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।
G-W2F7VGPV5M