पोहरी। पोहरी विधानसभा का एक ऐसा गांव है जहां बरसात के दिनों में जाने का रास्ता तक नहीं है। आजादी के बाद से ही यह गांव विकास की बाट देख रहा है। परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव शासन की राशि को ठिकाने तो लगा रहे है। परंतु ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
जानकारी अनुसार पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रसेरा के ग्राम जरिया खुर्द में बारिश के बाद जाने तक का रास्ता नही है। जिसके चलते ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत कर चुके। परंतु हर बार शिकायत को कचरे में फैंक दिया जाता है। इससे परेशान होकर जरिया खुर्द के ग्रामीण स्वयं अपने खर्चे पर रास्ता बनाने की तैयारी में जुट गए।
लेकिन ग्रामीणों के अरमानों पर आज रात्रि में हुई तेज बारिश ने पानी फैर दिया। ग्रामीण रास्ता बनाते इससे पहले ही यहां डाली गई मिट्टी तेज पानी में वह गई। आज रात की बारिस से बनाया गया रास्ता एक बार फिर खराब हो गया। जिसके चलते ग्रामीण एवं आमजन के लिए एक बार फिर विकराल समस्या उत्पन हो गई।
ग्रामीणों ने बताया है कि उनके गांव से बैराड़ जाने के लिए सभी आम रास्ते बरसात के मौसम में बंद हो जाते है सबसे बड़ी समस्या ग्रामीणो के लिए बीमार व्यक्ति एवं कोई डिलेवरी बाली महिला को सबसे बड़ी समस्या से गुजरना पड़ सकता हैं भगवान करे कि कोई बड़ी घटना घटित न हो सके ग्रामीणो ने शासन प्रशासन सहित राज्य मंत्री राठखेड़ा से गुहार लगाई हैं कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द पूरा करे अब देखना यही हैं कि इस ओर कोई अपना ध्यान आकर्षित करता हैं कि नही।