प्रिन्स प्रजापति@ बैराड़। बैराड़ नगर में जलभराव के कारण निवासरत लोगो का जीना मुश्किल हो गया है घरों के अंदर तक पानी का भराव हो गया है बैराड़ क्षेत्र में 2 से 3 दिन की बरसात ने नगर परिषद बैराड़ के विकास की सारी पोल खोलकर रख दी है बैराड़ का एक बार्ड ऐसा नही है जहां जलभराव न हो,बैराड़ नगर के समस्त बार्डों की हालत इतनी खराब है कि निवासरत लोग अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए पैदल तक नही जा पा रहे।
इतना ही नही एक ओर श्रावण मास के प्रारंभ होने पर लोग नहा-धोकर पूजा करने मंदिरो पर दर्शन व पूजा-अर्चना को निकल रहे है लेकिन कई मोहल्लों में ऐसी हालत है कि बह पूजा करने तक नही निकल पा रहे है और जो निकल रहे है बह पानी के अंदर से होकर जा रहे है इस ओर नगर परिषद का कोई ध्यान नही है।
बैराड़ में जलभराव का मुख्य कारण है कि जल निकासी नालियों का न होना अब ऐसे में पानी निकलने का कोई रास्ता नही है तो फिर पानी मोहल्लों, बार्डों की गलियों में भरना स्वाविक है लेकिन नप कर्मचारियों व अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को अब कुछ नजर नही आता है बस चुनाव के समय सब भाषण व घोषणाए करके चले जाते है।
बैराड़ में तेज बारिश के बाद न्यू बस स्टैंड पर स्थित व्यापारीयों ने रोड के बाहर भरे पानी की निकासी नहीं होने का वीडियों बनाकर शोसल मीडिया पर अपलोड किया है। इसके साथ ही उन्होंने ने अपने क्षेत्र के नेता कलेक्टर और सीएमओ से अनोखी फरमाईस की है।
युवा व्यापारी कपिल राठौर ने अपने फेसबुक अकाउण्ट पर एक वीडियों अपलोड करते हुए लिखा है कि माननीय मंत्री सहाब हमारे बैराड क्षेत्र के नेताओं एवं जिलाधीश महादेय एवं सीएमओ साहब से हम सभी क्षेत्र के दुकानदारों का निवेदन है कि हमें वह नाव प्रदान करने की कृपा करें। जिससे अपने ग्राहकों को ईधर से उधर लाते ले जाते रहेगें। हम दुकानदारों की सिर्फ एक ही मांग है। अब नाव चाहिए कृपया जल्द से जल्द नाव दिलाने की कृपा करें।
यह वीडियों पोस्ट करने के बाद इस पोस्ट पर जमकर कमेंट आए। जिसमें कुछ लोग मांग को जाईज ठहरा रहे है तो कुछ मंत्री और सीएमओं के चमचो को अबगत कराने की बात कह रहे है। दरअसल बैराड कस्बे में अभी हाल ही में डबल लेन रोड का निर्माण किया गया है।
जिसमें रोड के दोनों और कुछ जगह तो पानी के निकासी के लिए नाली बना दी गई है। परंतु कई जगह ऐसी है जहां ठेकेदार ने नाली निर्माण नहीं किया है। जिसके चलते बारिश होते ही रोड के पास तालाब जैसे स्थिति बन जाती है। जिससे यहां के निवासी परेशान होते है। इतना ही नही रोड़ के किनारे तलगर भी है जिनमें यह पानी भर गया है ऐसे में दुकानदार व्यापारियों का काम धंधा सब ठप्प है
श्रावण माह में पूजा करने तक नही निकल पा रहे
इस समय श्रावण का महीना चल रहे है ऐसे में शिवजी का अभिषेक, पूजन, इत्यादि को लेकर लोग मंदिरो पर नही जा पा रहे है बहीं लोग स्नान घर से निकलकर जाते है लेकिन घुटनों भर खींचड से निकलकर जाना पड़ रहा है जिससे स्नान हुआ बराबर हो जाते है ऐसे में उनका घर से निकलना मुश्किल हो रहा है लेकिन नगर परिषद अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नही है
क्या कहते है नगरवासी
हमारी दुकानों के आगे जलभराव इतना अत्यधिक हो गया है कि हमको स्वंय घुटनेभर डुब्बा पानी के अंदर से निकलकर आना पड़ रहा है ऐसे में ग्राहकों का आना तो असंभव है बैसे ही लॉकडउन की मार झेलकर बैठे है ऊपर से यह और विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है।
वीरू राजौरिया, दुकानदार
हमने फेसबुक पर भी पोस्ट डाल कर मांग की है और पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेश राठखेडा सहित कलेक्टर महोदय को भी आवेदन देकर सूचित किया है कि जल्द से जल्द हमारी समस्या का निराकरण करनै का कष्ट करें,नहीं तो हमें एक एक नाव प्रदान करा दीजिये जिससे हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
कपिल राठौर,बजाज फाइनेंस बैराड
हमारे बार्ड क्रमांक 12 में नगर परिषद के पीचे बहुत ही जलभराव हुआ जिस कारण हम अपनी नित्य उपयोगी बस्तुओ को लाने ले जाने तक नही पहुंच पा रहे ऐसे में निकलते है तो घुटनों से ऊपर पानी से निकलना पड़ रहा है नगर परिषद के पीछे से ही पानी आ रहा है लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है कई बार शिकायत कर चुके है
मनीष कुमार योगी, निवासी बार्ड क्रमांक 12
क्या कहते है अधिकारी
मेरे द्वारा निरीक्षण कराया गया है जिनमें नप बैराड़ में 80 रास्ते ऐसे है जिनमें जलभराव देखने को मिला है यह स्थिति अब से ही पूर्व से ही निर्मित है इसका मुख्य कारण है रास्तों डाली गयी पाइप लाइन है जिनका अनुबंध जलावर्धन योजना से है उनके द्वारा कराए गए गड्डो को नही भराया जिससे यह स्थिति निर्मित है लेकिन जहां पाइप लाइन नही है बहां हम प्रयास कर रहे बही बस स्टैंड पर पंप डालकर भरे जलभराव को निकाल दिया गया है शेष रास्तो से भी पंप रखकर पानी को निकाला जाएगा।
अजीज खां,मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैराड़
