पुराना विवाद: युवक को MM हॉस्पिटल के पास बुलाकर कट्टा दिखा रहा था, दोस्त ने छिना लिया, FIR- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के एमएम हॉस्पीटल के पास स्प्रधानमंत्री कौषल विकास भवन के सामने से आ रही है। जहां एक आरोपी ने अपने पुराने विबाद के चलते एक युवक को कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जिसपर युवक के साथी ने युवक का कट्टा छिना लिया।

जानकारी के अनुसार ललित पुत्र वृजमोहन धाकड उम्र 21 साल निवासी धाकड कॉलोनी नवाबसहाब रोड का आरोपी भवंर सिंह निवासी अर्गरा थाना पोहरी से पुराना विबाद चल रहा था। इसी के चलते आरोपी ने युवक को फोन लगाकर एमएम हॉस्पीटल के पास बुलाया।

जहां आरोपी ने युवक को बुलाकर उसकी कनपटी पर कट्टा रखते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसपर से ललित के साथी अनिल ने आरोपी से कट्टा छीन लिया। जिसपर से आरोपी ने दूसरा कट्टा निकाला और उसे फिर से युवक के उपर तान दिया। जिससे दोनों ने उक्त युवक को पकडकर पुलिस को सूचना दी। जिसपर से पुलिस मौके पर पहुंची जब तक आरोपी दोनों के चंगुल से छूटकर भाग गया।

इस मामले की शिकायत पीडित ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।