कुए में अंडो सहित मिली 13 फुट लंबी चितावर मादा सांप, रेस्क्यू कर पार्क में छोडा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। फोरलेन हाईवे से आगे पिपरसमां रोड किनारे किसान श्यामवीर सिंह तोमर के फार्म हाउस के 15 फीट गहरे कुएं से अजगर प्रजाति का 13 फीट लंबा चितावर सांप सोमवार को रेस्क्यू करके पकड़ा है। खास बात यह है कि सांप अपने 11 अंडों के संग कुएं में मिला है।

नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम ने पहली बार किसी सांप को अंडों के साथ पकड़ा है। बाद में सांप को अंडों के संग नेशनल पार्क सीमा में सुरक्षित छोड़ दिया है। टीम के सदस्य नरेंद्र ओझा कुएं में उतरे और पहले सांप को बाहर निकाला।

इसके बाद साथ लाए बॉक्स में मिट्‌टी डालकर एक-एक करके 11 अंडों को रखा। पकड़ा गया सांप जहरीला बताया जा रहा है। नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम में रेंजर अतुल सिंह, प्रीतम गौड़ वनपाल, दुबेश्वर भगत वनपाल, प्रवलेंद्र चौहान वनरक्षक, दाताराम आर्य सहित नरेंद्र ओझा शामिल थे।