टीकाकरण के महाअभियान में शिक्षकों को भी निभाना होगा अपना दायित्व: कलेक्टर ने दिए निर्देश - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। योग दिवस 21 जून से टीकाकरण महाअभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में लोगों को जोड़ने और टीकाकरण के लिए शिक्षक उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने समस्त संकुल प्राचार्य, समस्त जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं समस्त संस्था प्रधान को निर्देश दिए है कि टीकाकरण केन्द्रों के वार्ड, ग्राम, मजरे आदि में संचालित संस्था का समस्त स्टाफ संबंधित केन्द्रों पर प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।

प्रत्येक शिक्षक टीकाकरण के लिए पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित कर टीका लगवाना सुनिश्चित करेगा। कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन अति महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से प्राथमिकता के क्रम में 12 वर्ष तक के बच्चों के माता-पिता व अन्य परिवारजनों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।
G-W2F7VGPV5M