Shivpuri News- मटका लेकर नपा पहुंचे लोग, कर्ज लेकर कनेक्शन कराया, बिल आने लगा पर पानी नहीं आ रहा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर में मडीखेडा योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढी हुई है। जिसके चलते इस योजना का शहर बासियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालात यह है कि इस योजना की दुर्गर्ती ऐसी है कि महीने में चार से पांच बार यह लाईन फूट जाती है। इसी का नतीजा आज देखने को मिला जब वार्ड क्रमांक 20 की महिलाए और पुरूष मटके लेकर नगर पालिका में जा पहुंचे।

आज नगर पालिका में पहुंचे लगभग आधा सैंकडा लोग जो वार्ड क्रमांक 20 कुमारमोहल्ला,दारूगर मोहल्ला,जोगीपुरा,तारकेश्वरी कॉलोनी,छोटा लुहारपुरा के निवासी है। उन्होंने मटके लेकर सीएमओ गोविंद भार्गव से कहा कि उनके बार्ड में उन्होंने उधार पैसे लेकर कनेक्शन तो करा लिए। जिसका विधिवत बिल भी आ रहा है। परंतु उनकी टोंटियों में पानी नहीं आ रहा।

उन्होंने कहा कि 45 डिग्री टेम्प्रेचर के बीच उनके यहां पानी न आने से वह काम पर नहीं जा पा रहे है। पूरे दिन इधर उधर से पानी की व्यवस्था में ही लगे रहते है। जिसपर एई सचिन चौहान और सीएमओ गोविंद भार्गव ने गुस्साएं वार्ड बासियों से दो दिन का समय मांगा और कहा कि वह दो दिन में व्यवस्था को प्रारंभ कर देंगे।
G-W2F7VGPV5M