शिवपुरी। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे कोरोना महावैक्सीनेशन अभियान को सार्थकता प्रदान करते हुए सेवाभावी संगठन विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा स्थानीय कैलामाता मंदिर प्रांगण में महावैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। यहां इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मप्र शासन के राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा पहुंचे जिनके साथ जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं एडीएम उमेशप्रकाश शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा, एसडीएम अरविंद बाजपेई, सीएमएचओ डॉ.ए.एल. शर्मा व सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉक्टर गोविंद सिंह पहुंचे।
जिन्होंने इस कोरोना महावैक्सीनेशन शिविर की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जताई और यहां सर्वप्रथम पहला डोज लगवाने आई एक महिला को विहिप बजरंगदल संगठन के द्वार राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के द्वारा वैक्सीनेशन की जागरूकता को लेकर टीकाकरण के दौरान एक साड़ी उपहार में भेंट की गई तो वहीं इस महावैक्सीनेशन में सर्वप्रथम पहला टीका लगवाने आए पुरूष को कपड़ें भेंट किए गए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विहिप राम सिंह यादव, विभाग संयोजक नरेश ओझा, जिला मंत्री विहिप विनोद पुरी गोस्वामी, जिला सह संयोजक बजरंग दल उपेंद्र यादव, संदीप चौहान, नितेश गोस्वामी बीएलओ सुनील कुमार उपाध्याय के सहयोग से यह भव्य कार्यक्रम हुआ जिसमें आकर्षक सजावट और महावैक्सीनेशन कराने आए लोगों के लिए पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई।
इस दौरान कार्यक्रम में आए अतिथियों के द्वारा तात्या टोपे की समाधि पर पहुंचकर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कैलाता मंदिर में पूजा-अर्चना कर शिविर की शुरूआत की गई। विहिप बजरंगदल के इस महावैक्सीनेशन के वैक्सीनेशन की जब शुरूआत हुई तो यहां लोगों की कतार गई और महज एक से डेढ़ घंटे के भीतर ही आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने अपना कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना संक्रमण से अपना बचाव किया।