गरीब की कुटिया में जमीन पर बैठकर सांसद KP यादव ने चखी कढ़ी रोटी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह हो या फिर भाजपा के अन्य नेता गरीबों के घर जाकर खाना खाने का रिवाज चल निकला है। ऐसा ही कुछ किया गुना शिवपुरी लोकसभा के सांसद डॉ केपी यादव ने। डॉ केपी यादव कोलारस जनपद पंचायत के रिजौदा गांव में स्व श्यामप्रसाद मुखर्जी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब सांसद को भूख लगी तो वे अपने सहज और सरल अंदाल में एक गरीब की कुटिया के समक्ष पहुंचे और उनसे भोजन मांगा जिस पर महिला ने सांसद यादव को कढी और चूल्हेे की रोटी खिलाई। जब वीडियो मीडिया में वायरल हुआ तो लोग सांसद के इस अनोखे अंदाज की तारीफें करते देखे गए।

सरपंच की कुटिया में खाया खाना

केपी यादव रिजौदा में जिस महिला की कुटिया में भोजन करने पहुंचे थे वह गांव की सरपंच तिजिया बाई कुशवाह की थी और जब सांसद उनके घर पर पहुंचे तिजिया बाई क खुशी का ठिकाना न रहा क्योंकि उसकी कुटिया पर भोजन करने सांसद पहुंचे तो तिजिया बाई ने बताया कि उसके घर में कढी और रोटी है जिसके बाद सांसद ने जमीन पर बैठकर कढी और रोटी का आनंद लिया और उसके बाद अपने वाहन से चले गए।
G-W2F7VGPV5M