शिवपुरी। बदरवास जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ एपीओ सचिन गुप्ता से हुई मारपीट का मामला तूल पकड गया है। जनपद पंचायतों में काम काज पूरी तरह से ठप्प हो गया है। कर्मचारियों ने काम बंद कर हडताल शुरू कर दी है और पंचायतों में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफतारी की जाए और उस पर धाराएं बढाई जाए जिससे कर्मचारी के साथ आगे से इस तरह की कोई हरकत न कर सके।
पंचायतों के सचिव और सरपंच भी आए कर्मचारियों के साथ
पंचायतों में कामकाज न होने से अब सरपंच और सचिव भी कर्मचारियों के साथ आ गए है और उनका कहना है कि उनका काम जनपदों से ही संचालित होता है ऐसे में कर्मचारियों के साथ यदि मारपीट होती है तो इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पडता है।
भुगतान व काम पूरी तरह से बंद
पंचायतों में काम पूरी तरह से बंद हो गए हैं तो वहीं भुगतान भी जनपद स्तर से नहीं हो रहा है जिससे पंचायतों के निर्माण कार्य में परेशानी का सामना करना पड रहा है।
