फॉरेस्ट के तालाब में मछली पकड़ रहे थे 2 आरोपी, फॉरेस्ट गार्ड ने रोका तो पीट दिया

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया से आ रही है। जहां दो आरोपीयों ने मिलकर एक फोरेस्ट गार्ड को जमकर पीट दिया। इस मामले की शिकायत पीडित फोरेस्ट गार्ड ने पुलिस थाना सुभाषपुरा में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र सुभाषपुरा की इमलिया बीट पर पदस्थ वनरक्षक केशव पुत्र शोभाराम प्रजापति उम्र 45 साल निवासी फोरेस्ट रेंज कैम्पस शिवपुरी अपने क्षेत्र में सर्चिग कर रहे थे। तभी उन्हें तालाब में एक युवक मछली पकडते दिखा। जिसपर उन्होेने उसे मछली पकडने से मना किया। तो वह गाली गलौच कर वहां से भाग गया।

उसके बाद जब जंगल से फोरेस्ट गार्ड लौटकर बापिस आ रहे थे। तभी आरोपी लवकुश आदिवासी और लोकेश आदिवासी निवासी इमलिया ने अपने घर के सामने फोरेस्ट गार्ड को रोक लिया और उससे गाली गलौच करने लगे। जब गार्ड ने गाली देने से मना किया तो आरोपीयों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।