कोरोना को हराकर डेढ़ माह बाद घर पहुंचे पुष्पेंद्र, 1 माह तक वेंटिलेटर पर रहे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोविड महामारी से कई लोग प्रभावित हुए हैं। जब जिले में अचानक कोविड के केस बढ़ने लगे तब कई मरीज गंभीर स्थिति में भी पहुंचे जो इलाज के बाद स्वस्थ हुए। मेडिकल कॉलेज में कोविड का इलाज करा रहे कोलारस निवासी पुष्पेंद्र जादौन कोविड को हराकर लगभग डेढ़ माह बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

पुष्पेंद्र लगभग एक माह तक वेंटिलेटर पर रहे। उन्होंने बताया कि जब उनकी हालत खराब होने लगी तो 29 अप्रैल को उन्हें जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। उनकी स्थिति गंभीर थी। कोविड के कारण उस समय उनका एसपीओटू 45 प्रतिशत तक पहुंच गया था।

मेडिकल कॉलेज में वह लगभग एक माह तक वेंटिलेटर पर भी रहे और अब धीरे-धीरे उनकी स्थिति में सुधार आया है। अब वह स्वस्थ हैं और उन्हें अब डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने ठीक होने के बाद मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और स्टाफ को भी धन्यवाद दिया।
G-W2F7VGPV5M