राजपूताना ढाबे पर लग रही थी भीडः SDM ने FIR दर्ज कराई, ढाबा सील नहीं किया - kolaras News

Bhopal Samachar
लुकवासा। लुकवासा कस्बे में मंडी के पास फोरलेन हाइवे किनारे ढाबा खोलकर भीड़ लगाने पर संचालक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है। बताया जा रहा हैे कि घटना के समय मजदूरो से भर एक बस खडी थी,और ढाबा संचालक सभी मजदूरो को खााना खिला रहा था। कोई भी गाईड लाईन का पालन नही किया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक संदीप (22) पुत्र मगनसिंह भदौरिया निवासी मंडी के पास लुकवासा का राजपूताना ढाबा है। शनिवार को कलेक्टर और एसडीएम भ्रमण पर निकले। हाइवे किनारे ढाबा खुला मिला और ग्राहकों की भीड़ लगी दिखाई। पुलिस ने पंचायत सचिव विष्णु रघुवंशी निवासी जूर की रिपोर्ट पर संदीप भदौरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

किराना दुकान खोली, भीड़ लगाने पर केस दर्ज

अमोला थाना क्षेत्र के सलैया गांव में फोरलेन हाइवे किनारे अपने घर के आगे किराना दुकान खोलकर दुकानदार लोगों को राशन का सामान बेच रहा था। पुलिस ने भीड़ लगी देखी और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन होने पर दुकानदार दिनेश (25) पुत्र ब्रजमोहन लोधी निवासी सलैया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M