SHIVPURI CORONA: पिता की मौत के 4 दिन बाद बेटे की COVID-19 से मौत

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जानलेवा कोरोना के कारण आज सुबह एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। 4 दिन पूर्व कोरोना के संक्रमण के कारण पिता की मौत हो गई। कोरोना के संक्रमण के कारण पुत्र अपने पिता की अस्थि विसर्जन को भी नही जा सका। घर पर जब मृतक पिता की अस्थि ले जाने की तैयारी चल रही थी तभी पुत्र की तबीयत अचानक से बिगड गई थी।

जैसा कि विदित हैं कि 4 दिन पूर्व पिछोर अनुविभाग के दुर्गापुर गांव के निवासी शिक्षक सुरेंद्र शर्मा की कोरोना से मौत हो गई,शिक्षक की मौत के कारण ने तूल पकडा था परिजनो का आरोप था कि शिक्षक की जीवन रक्षक आॅक्सीजन पैरामेडिकल स्टाफ ने हटा दी थी और इस कारण उनकी मौत हुई थी।

बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक सुरेन्द्र शर्मा की अस्थि ले जाने की तैयारी चल रही थी तभी मृतक शिक्षक सुरेन्द्र शर्मा का बडा बेटा मनीष तिवारी जो नापतोल विभाग में क्लर्क था उसे अचानक से चक्कर आए। परिजन उसे जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां डाॅक्टरो ने उसका आक्सीजन लेबल बहुत कम बताया।

मनीष को कोरोना के आई सी यू वॉर्ड मे भर्ती कर दिया गया। आक्सीजन देने एवं उपचार की कोशिश के दौरान ही आज सुबह मनीष ने आखरी सांस लेकर संसार को अलविदा कह दिया
G-W2F7VGPV5M