क्लीनिक पर लग रही थी भीड़, SDM ने सील कर दी

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस नगर मे रविवार को लॉकडाऊन के दौरान सन्नाटा पसरा रहा कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते जिले में प्रशासन सख्त हो गया है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जहां सरकार ने लॉकडाउन का सहारा लिया है तो वही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली है।


कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक और नियमों का पालन करवाने सड़कों पर उतर गए है।जिसके चलते कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा एसडीओपी अमरनाथ वर्मा थाना प्रभारी संजय मिश्रा एवं नगर परिषद सीएमओ महेशचंद्र जाटव सहित प्रशासनिक अमले के साथ नगर के बस स्टैंड पर तफरी करने निकले लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की ।

क्लिनिक एवं मेडिकल को किया सील 

कोलारस एसडीएम स्थानीय अमले के साथ शाम मे अचानक बाजार निरीक्षण पर पहुँचे तब एप्रोच रोड पर एक क्लिनिक पर भीड़ लगी हुई थी जिस पर बिना डिग्री के व्यक्ति द्वारा वोटल लगाई जा रही थी। एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा बीएमओ को सूचित कर क्लिनिक को शील्ड करने के निर्देश दिए साथ ही पास ही स्थित मेडिकल स्टोर को भी शील्ड किया गया
G-W2F7VGPV5M