कोलारस SDM की पहल: कोविड के प्रकोप के बीच कोलारस में शुरू होगी खाद्य सामग्री की घर पहुंच सेवा - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले में रोज कोरोना संक्रमित के मामले लगातार बढ़ रहे है नगर मे कोरोना संकट से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है लॉकडाउन में किराना दुकानें भी बंद हैं।

इस कारण प्रशासन ने लोगों को खाद्यान्न सामग्री की परेशानी को दूर करने के लिए होम डिलीवरी सुविधा शुरू कराई है। कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा दुकानदारो से बातचीत कर होम डिलीवरी (घर पहुंच सेवा)की सुविधा प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया।

यह होगी होम डिलीवरी की व्यवस्था

होम डिलेवरी व्यवस्था में लोगों को नजदीकी किराना अथवा जरूरी सामान के दुकानदार का मोबाइल नंबर पर जारी सूची के अनुसार कॉल करना होगा।जिस पर वह अपने जरूरत के समान का आर्डर कर सकेंगे। उनके इस ऑर्डर पर दुकानदार द्वारा सामान उनके घर पर पहुंचाया जाएगा।

लॉकडाउन का पालन करें लोग: SDM गणेश जायसवाल

एसडीएम गणेश जायसवाल ने लोगों से अपील की है कि वह परेशान न हों लॉकडाउन का पालन करें। अपने घरों में सुरक्षित रहें तथा होम डिलेवरी सुविधा का लाभ लें। अनेक किराना व्यवसायी इस होम डिलीवरी के लिए आगे आए हैं। इनके माध्यम से घर-घर राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी।
G-W2F7VGPV5M