औंधे मुंह पड़ा है यशोधरा राजे के विकास का प्रतीक, पहली ही आंधी में उड़ गया - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। शिवपुरी के रेलवे स्टेशन को जनता के करोड़ों रुपए खर्च करके सजाया संवारा गया था। इसके लिए विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। उद्घाटन के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को लेकर आईं थीं लेकिन वसंत ऋतु की पहली आंधी बारिश के बाद यशोधरा राजे के विकास का प्रतीक औंधे मुंह पड़ा दिखाई दिया।

रेलवे स्टेशन का विकास यात्री का सिर फोड़ सकता है

शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर विकास के अभिमान के रूप में तानी गई सीलिंग बसंत ऋतु की तेज हवाओं का सामना नहीं कर पाई। फिलहाल हवा में लटक रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 17 तारीख को फिर से आंधी आएगी। यदि सचमुच ऐसा हो गया तो रेलवे स्टेशन का विकास किसी यात्री का सिर फोड़ सकता है।

रेलवे स्टेशन में विकास नहीं संगठित भ्रष्टाचार हुआ है: धैर्यवर्धन शर्मा

इस मामले को लेकर जोनल रेल सलाहकार सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा ने इस घटिया निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि लोकार्पण के तीन दिन बाद ही मौसम की जरा की बेरूखी बर्दाश्त न कर पाना गंभीर लापरवाही और संगठित भ्रष्टाचार का सूचक है। उन्होंने रेल मंत्री कार्यालय को मेल भेजकर शर्मानाक घटना के मुद्दे को उठाने की बात कही है। 
G-W2F7VGPV5M