शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बछौरा में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मामले में पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पप्पू कुशवाह व नवलसिंह कुशवाह निवासी ग्राम बछौरा में खेत जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों एक-दूसरे के साथ गाली-गलौंज करने लगे। झगड़ा देखकर दोनों पक्षों के लोग आ गए और एक-दूसरे की लात-घूसों व डंडों से मारपीट कर दी। जिससे दोनो ही पक्षों के लोगों के यहां चोटे आई हैं। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाया।