आयुष्मान कार्ड के रथ को न्यायाधीश विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जो हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनवाने से शेष रह गए हैं उनके लिए 1 मार्च से यह अभियान शुरू किया गया है जो 31 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में न्यायपालिका को भी जोड़ा गया है। हमारे पैरालीगल वालंटियर ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन तक यह जानकारी पहुंचाएं ताकि सभी पात्र हितग्राही कार्ड बनवा सकें।

यह बात आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित आपके द्वार आयुष्मान अभियान जन जागरूकता रैली कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार ने कही। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान में सभी की भागीदारी होना चाहिए जिससे सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाई जा सकें।

इस दौरान अपर जिला जज एवं सचिव प्रमोद कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय शिवचरण पांडे, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित पैरालीगल वालंटियर उपस्थित रहे।

जिला न्यायालय परिसर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार एवं कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आयुष्मान भारत जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली न्यायालय परिसर से जिला अस्पताल तक पहुंची। जन जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को इस अभियान के प्रति जागरूक करना है।

6 दिवस चलेगा विशेष अभियान
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में चिन्हित कर 117 कॉमन सर्विस सेंटर अनुबंधित किए हैं जहां आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 21 केंद्रों और मानस भवन में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6 से 8 मार्च और 13 से 15 मार्च तक इन 6 दिवस में सभी विशेष अभियान चलाकर कार्ड बनाए जाएंगे जिससे कि अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने इस अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके तहत हितग्राही के परिवार को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार मिलता है। इसमें सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना वर्ष 2011 को आधार मानकर हितग्राही चिन्हित किए गए और आगे इसमें संबल योजना और खाद्यान पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी जिले में 11 लाख 29 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिसमें से अभी तक लगभग साढे तीन लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इसमें और प्रगति लाने के लिए अभियान चलाकर काम करना है।

आयुष्मान कार्ड मिलने पर हितग्राहियों ने जताई खुशी
तहसील नरवर के निवासी प्रमोद जाटव का भी आयुष्मान कार्ड बन गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार और कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने उन्हें आयुष्मान कार्ड सौंपा।

आयुष्मान कार्ड मिलने से प्रमोद बहुत खुश थे। उन्होंने बताया कि इससे अब उन्हें चिन्हित अस्पताल में निरूशुल्क इलाज मिलेगा। प्रमोद ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तब वह जिला अस्पताल आए और यहां से पूरी जानकारी ली और कार्ड बनवाने के लिए उन्होंने भी अपना आवेदन किया और तत्काल उनका कार्ड बन गया है और उन्हें उनका कार्ड मिल गया है।

चंद्रभान भी ले सकेंगे अब निशुल्क स्वास्थ्य लाभ
जामखो गांव के निवासी चंद्रभान ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तब वह जिला अस्पताल आए और यहां आकर उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपना पंजीयन कराया। उनका आयुष्मान कार्ड बन गया है।

साथ ही आज जिला न्यायाधीश और जिले के कलेक्टर ने मुझे यह कार्ड प्रदान किया है। इससे मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्ड बहुत ही लाभदायक है। इससे हितग्राही को चिन्हित अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिलेगा। यह भविष्य के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना कार्ड समय पर बनवाना चाहिए ताकि वे इसका लाभ उठा सकें।
G-W2F7VGPV5M