महाराज सहाब! सडक हादसे में पति की मौत हो गई, मैं चक्कर लगा लगाकर परेशान हूं - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बीमा कंपनियां बीमा कराने के लिए पहले तो ग्राहकों से लोक लुभावन वादे करती हे। लेकिन बारी जब क्लेम देने की आती है तो पचासों नखरे और नुक्स निकालती है। ऐसा ही मामला शिवपुरी में सामने आया है जहां एक महिला बीमा कंपनी की हीलाहवाली से परेशान होकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पास गुहार लगाने पहुंची।

जानकारी के अनुसार पूनम श्रीवास्तव के पति तरंग श्रीवास्तव की सडक हादसे में मौत हो गई थी और पति की मौत के बाद से ही पूनम बीमा कंपनी को अपने सारे दस्तावेज सौंप चुकी थी लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी बीमा कंपनी ने उसे क्लैम का भुगतान नहीं किया है।

कलेक्टर से लेकर कंपनी के कार्यालय लगाए कई चक्कर

पूनम ने बताया कि वह पति की मौत के बाद क्लैम के लिए कलेक्टर से लेकर बीमा कंपनी के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुकी है लेकिन आज तक उसकी सुनवाई तक नहीं हुई है। ऐसे में उसके और उसके परिवार के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है और भुखमरी की कगार पर परिवार आ गया है।

G-W2F7VGPV5M