जिले में यहां चल रहा हैं अतंराज्जीय स्तर पर लाखो को जुआ: सवाल पुलिस को क्यो पता नही - khaniyadhana News

Bhopal Samachar
खनियाधाना। खनियाधाना इलाके में हर रोज लाखो रूपए के जुए के फड का संचालन किया जा रहा है। इन जुआरियां को लाने के लिए वाकायदा वाहन भी लगाया गया है जो शिवपुरी सहित दतिया व आसपास के इलाके के लोगों को जुआ खेलने के लिए बुलाया जा रहा है। यह जुए का फड पुलिस की मिलीभगत से संचालित किया जा रहा है।

खनियाधाना थाना अंतर्गत गुडर रोड मुड़िया गांव में इन दिनों बडे पैमाने पर जुए का फड संचालित किया जा रहा है। यहां हर दिन लाखों रूपए का जुआ चल रहा है। इतना ही नहीं यहां जुआ खिलाने के लिए जुआरियों को लेने के लिए वाहन तक भेजा जाता है और यहां लाखों रूपए का फड संचालित होता है।

हर दिन होता है 3 से 5 लाख रूपए का जुआ

मुडिया गांव में इन दिनों जो जुए का फड संचालित हो रहा है वह जंगल में संचालित हो रहा है और यहां पुलिस तक नहीं पहुंच पाती है और यहां हर दिन 3 से 5 लाख रूपए का जुए का फड संचालित हो रहा है।

शिवपुरी, दतिया व झांसी सहित चंदेरी से आते हैं जुआरी

जुआरियों को बडे स्तर का जुआ खिलवाने के लिए वाकायदा वाहन भेजा जाता है और वाहन से यह जुआरी फड तक आते हैं और यहां बडे स्तर के जुए के फड का संचालन किया जाता है।
G-W2F7VGPV5M