कोलारस में आयोजित हुआ स्नेहिल आंचल कार्यक्रम,समाज सेवियो ने लिए 24 बच्चे गोद - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा विगत दिवस में 2 कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी ली गई थी इसके बाद एसडीएम गणेश जयसवाल की अच्छी सोच द्वारा स्नेहिल आंचल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोलारस क्षेत्र के 24 समाजसेवियों ने कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली है

सरकार के द्वारा देश से कुपोषण को खत्म करने को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन अब सामाजिक हाथ भी कुपोषण की जंग से लड़ने के लिए खड़े हो गए हैं इस कार्यक्रम में महिलाएं कुपोषित बच्चों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां उन्हें समाजसेवियों द्वारा बच्चों के भरण पोषण संबंधी किट प्रदान की गई

स्वागत भाषण में एसडीएम गणेश जायसवाल ने कहा कि स्नेहिल आंचल कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषित बच्चों को सुपोषित करना है जो व्यक्ति सक्षम है उन्हें एक बच्चे को अवश्य गोद लेना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है सिर्फ एक सक्षम व्यक्ति को कुपोषित बच्चों के जन्म से लेकर शादी तक के खर्च का निर्वहन करना चाहिए

जिससे देश एक दिन कुपोषण मुक्त भारत बनेगा कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने कहा कि दूसरों का दुख जब हमारा दुख बन जाता है तब ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित होते हैं समाजसेवियों का यह कार्य सराहनीय है इसी तरह हजारों हाथ उभरकर कर खड़े होंगे तो देश में कुपोषण कभी अपने पैर पसार नहीं सकेगा कोलारस के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने कहा कि हमारे यहां कई योजनाएं संचालित हो रही हैं

जिसमें शिशु के पैदा होने से लेकर बड़े होने और शादी होने तक की योजना शामिल है उन्होंने कहा कि कोलारस एसडीएम गणेश जयसवाल द्वारा कोलारस में रखा गया स्नेहिल आंचल कार्यक्रम की सराहना की और कार्यक्रम को सराहनीय बताया कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव हैप्पी होम विद्यालय संचालक द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी 24 समाजसेवियों सहित अन्य लोगों एवं मीडिया कर्मियों का सम्मान भी किया गया

कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त कोलारस एसडीएम गणेश जयसवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एसडीएम गणेश जयसवाल एसडीओपी अमरनाथ वर्मा तहसीलदार अखिलेश शर्मा नायब तहसीलदार पूजा यादव महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री पूजा स्वर्णकार एसएम महाविद्यालय के प्राचार्य आर एस ठाकुर पटवारी भूपेंद्र रघुवंशी रवि लोधी सहित समाजसेवियों में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे उपस्थित थे।

वही इस कार्यक्रम में समाजसेवी अनिल गुप्ता बिजरोनी वाले पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू शिवहरे युवा समाजसेवी रुद्रांश गौड़ गोलू भैया समाजसेवी चंचल पाराशर पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरिओम रघुवंशी भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ विधायक प्रतिनिधि राम सडैया समाजसेवी राजू रघुवंशी श्रीमती विभा रघुवंशी श्रीमती तनवी चौहान महेश कुमार बिंदल मनीष गुप्ता दीपक जैन इंडियन गैस मैनेजर रोहित गर्ग दीपक गौड़ पूर्व पार्षद अनिल कुमार जैन विष्णु कुमार गोयल सुनील गुप्ता बिजरोनी वाले पत्रकारों में सुशील काले हैप्पी गुप्ता वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष अनंत सिंह जाट दीपक बत्स धीरेंद्र शिवहरे साकिर खान आदि समस्त अधिकारी समाजसेवी गणमान्य नागरिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पत्रकार गण उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M