महिलाओं को स्टाम्प ड्यूटी में 2 प्रतिशत छूट का क्या लाभ, गाईडलाईन बढ़ाने की तैयारी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। महिला दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को रजिस्ट्री कराने में स्टाम्प ड्यूटी में 2 प्रतिशत छूट की घोषणा तो कर दी। लेकिन अभी तक इसका आदेश नहीं आया है। वहीं दूसरी ओर सरकार 1 अप्रैल से पहले विभिन्न जिलों में स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जिससे दस्तावेजों के पंजीयन की स्टाम्प ड्यूटी 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। जिससे महिलाओं को 2 प्रतिशत छूट का क्या लाभ है।

8 मार्च को महिला दिवस पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि दस्तावेजों के पंजीकरण मेें महिलाओं को स्टाम्प डयूटी में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जिससे महिलाओं में हर्ष का वातावरण उत्पन्न हो गया था। लेकिन अभी तक पंजीयन कार्यालय में छूट संबंधी आदेश नहीं आया है। वहीं जिला मुख्यालयों पर स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाने की कबायदें शुरू हो गई हैं।

पहले से ही बाजार मूल्य से अधिक कई कॉलोनियों में स्टाम्प ड्यूटी वसूल की जा रही थी और अब बताया जा रहा है कि लगभग 20 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है और 1 अप्रैल से बढी हुई स्टाम्प ड्यूटी रजिस्ट्री कराने वाले को अदा करनी पडेगी।
G-W2F7VGPV5M